WHATSAPP STATUS IN HINDI
आज ऊँगली थाम ले मेरी, तुझे मैं चलना सिखलाऊँ
कल हाथ पकड़ना मेरा, जब मैं बुढा हो जाऊं ..
उड़ा देती है नींदे कुछ ज़िम्मेदारियां घर की..
रात मे जागने वाला हर शख्स आशिक़ नही होता..!
तपती धूप में "पैर" जल"रहे है
लेकिन
"पेट" की भूख के आगे ये धूप कुछ भी नही !!
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर बाजी पलट देती है..
तहजीब देखता हूं अकसर गरीबों के घर में..
दुप्पट्टा फटा ही सही लेकिन हमेशा सिर पर होता है..
zindagi mein log dukh ke siwa de bhi kya sakte hai..
marne ke baad do Gazz kafan dete hein woh bhi ro ro ke..
WHATSAPP ATTITUDE STATUS IN HINDI
बहुत खास थे कभी
नजरों में किसी के हम भी,
मगर नजरों के तकाज़े
बदलने में देर कहाँ लगती है।
तेरे लहजे में लाख मिठास सही मगर,
मुझे जहर लगता है तेरा औरो से बात करना।
मेरा तुमसे अब रिश्ता कुछ ऐसा है,
ना नफ़रत है,ना इश्क़ पहले जैसा है।
पुराना समझकर छोड़ के जाने वाले,
नए दोस्त तेरे, तेरा ख्याल तो रखते है ना।
सिर्फ नाम की दोस्ती और काम की यारी,
दूसरों की तरह ये आदत नही हमारी।
#चाकू.. #खंजर.. #तीर.. और,
#तलवार.. लड़ रहे थे कि..,
कौन ज्यादा गहरा #घाव देता है,
#शब्द पीछे बैठे.. मुस्कुरा रहे थे..।
इंसान कहता है की पैसा आये तो मैं कुछ करके दिखाऊ,*
*और पैसा कहता है की तू कुछ करके दिखाए तो मैं आऊं*
👉 #सुन_पगले 👦 इतने ☝ भी प्यारे नही ☺ हो तुम, 😌 बस #मेरी_चाहत 💑 ने तुम्हे सर 👩 पर चढा रखा है..
👉 हमारा 👤 अंदाजा कोइ ना ❌ लगाए तो ही ठीक 🤗 रहेगा, क्योकी अंदाजा तो बारिश ⛈ का लगाया जाता है, तुफान 🌪 का नही
#हाथ की लकीरों #पर_नहीं,
बल्कि हाथ की #लकीरें बनाने वाले पर #भरोसा_करो ।।
मैं हर पल झूकी और लोग सज़दा समज बैठे..
मैंने बस इन्सानियत निभाई पर लोग खुद को खुदा समज बैठे...
🍃 *आप कितने भी अच्छे क्यों ना हो*
*ऐसा कभी नहीं होगा कि आप से सभी खुश हो* 🍃
*हैसियत का क़भी...गुमान न करो..यारो...!!*
*उड़ान ज़मीन से शुरू....ज़मीन पे ख़त्म होतीं हैं....!!*
No comments:
Post a Comment