Sad Status
Hello Friends : Today I am sharing some latest Sad status in Hindi and English Font. Friends,Today every youngster has girlfriends/boyfriend. Some pairs break even then, Difficult to forget someone. The pain of breakup is indestructible. Then Explain your pain in words. Sadness is a feeling or a kind of emotion which a human can have in different situations of life. Sad Status in Hindi helps you to convey your feelings when you don’t have words. So Friends we have various collection of status in hindi like Love Status, Best Attitude Status, Yaad Status etc. But mostly search Sad Status. Here, we are going to sharing a collection of best Sad Whatsapp Status in Hindi for you. You will also like our collection of Rajputtana Status in Hindi.
![]() |
Sad Status In Hindi |
भूले हैं यूँ धीरे धीरे... उन्हें मुद्दतों में हम,
किश्तों में खुदकुशी का मज़ा हमसे पूछिए।
इस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंने,
धड़कन को भी खबर न लगी कि दिल रो रहा है।
मोहब्बत ने हर गम सहना सिखा दिया,
मुस्कुराती #आँखों को बहना सिखा दिया,
अक्सर महफिलों में गूंजती थी आवाज़ हमारी,
ये प्यार है जिसने हमें चुप रहना सिखा दिया।
सपना है आँखों में मगर नींद नहीं है,
दिल तो है जिस्म में मगर धड़कन नहीं है,
कैसे बयाँ करें हम अपना हाल-ए-दिल,
जी तो रहें हैं मगर ये ज़िंदगी नहीं है।
दिए हैं ज़ख़्म तो मरहम का तकल्लुफ न करो,
थोड़ा सा तो रहने दो, मुझ पर एहसान अपना।
खफा रहने का शौक भी पूरा कर लो तुम,
लगता है तुम्हे हम #ज़िंदा अच्छे नहीं लगते।
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं।
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते, तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे।
![]() |
Sad Status |
कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर कभी नही बदलतें हैं, अगर हाथ पर चोट लगे तो सिग्नेचर बदल जाता है, और चोट अगर दिल पर हो तो नेचर बदल जाता है।
एक बात हमेशा याद रखना दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे, लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे।
![]() |
Sad Status In Hindi |
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है, हमेशा डर लगा रहता है की कोई उन्हें हम से चुरा न ले।
जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे, जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये।
जो लोग अंदर से मर जाते हैं न, तो फिर वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं।
![]() |
Sad Status |
कोई था हमारी जिंदगी में जिसे हमारे चुप रहने से भी कभी फर्क पड़ता था, फिर न जाने अचानक क्या हुआ आज रोने से भी फर्क नही पड़ता।
जितनी भीड़ बढ़ रही है इस जहां में, लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं।
![]() |
sad status |
हम रोज़ सोचते हैं भूल जायेगे तुझे, और हम रोज़ भूल जाते हैं ये बात।
तुम्हे भूलना भी कुछ मुश्किल है क्या? मेरी मौत तक की मोहलत दे दो।
हम जानते थे तुम हमे भूल जाओगे, तुम हमारी उम्मीदों पर खरे उतरे।
हमने हर पल दुआ मांगी थी, उसके साथ रहने की, और वो मेरे हर पल साथ है लेकिन एक याद बन कर।
मोबाइल में कुछ नवम्बर ऐसे भी होते हैं, जिन्हें न हम कभी डायल कर सकते हैं, और न ही डिलीट कर सकते हैं।
तेरे बाद किसी को कभी को देखा ही नही, क्योंकि हमे आशिकी का शौक है, आवारगी का नही।
नाराज़गी आप से नही अपने आप से है, की आपके दिल में इतनी सी भी जगह न बना सके, की आप हुमस अपना समझ कर, अपने दिल की बात कहे सकें।
![]() |
sad status |
कभी कभी दूरियां इतनी बढ़ जाती हैं, की एक मैसेज करना। ही मुश्किल हो जाता है, अब वो मैसेज कभी नही आएगा, जिसे पढ़ कर हम पूरी रात गुज़ारा करते थे, क्योंकि अब वो किसी और के हो चुके हैं।
लोग अपनी दुनिया बनाते हैं, लेकिन हमे तो हमारी दुनिया ने ही उजाड़ दिया।
हमारे अपने हमे कभी नही रुलाते, बल्कि रुलाते तो वो हैं जिन्हें हम अपना समझने की गलती कर लेते हैं।
![]() |
sad status |
लड़की से ज़्यादा मज़बूर तो एक लड़का होता है, जो दिल टूटने के बाद भी ड़ो नही सकता
No comments:
Post a Comment